सुलतानपुर:जनपद में मंगलवार को जिला अधिकारी जसजीत कौर के सरकारी आवास के सामने वृद्ध के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान काफी देर तक अयोध्या-प्रयागराज मार्ग बाधित रहा. मौके पर पहुंचकर एसडीएम सीपी पाठक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया जा रहा है कि परिवार वाले गांव में जिस जमीन पर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, लोगों ने उस जमीन पर शव दफन करने से रोक दिया था.
सुलतानपुर के कब्रिस्तान में शव दफन करने से प्रधान ने रोका तो ग्रामीणों ने डीएम आवास पर किया प्रदर्शन - Demonstration by keep dead body at DM residence
सुलतानपुर में ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा कब्रिस्तान में शव दफन नहीं करने देने पर डीएम आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. जिससे राजमार्ग पर आवागमन रुका रहा.
![सुलतानपुर के कब्रिस्तान में शव दफन करने से प्रधान ने रोका तो ग्रामीणों ने डीएम आवास पर किया प्रदर्शन डीएम आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18404431-thumbnail-16x9-banjaraa.jpg)
डीएम आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन
मुन्नू के भतीजे सभाजीत ने बताया कि हम लोग चौकी पर गए, वहां से लेखपाल को बुलाया गया. लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि शव ले जाओ यहां कोई जमीन नहीं है. हमें इंसाफ चाहिए इसलिये हम लोग ट्रैक्टर पर शव लादकर डीएम आवास के पास आए हैं. डीएम आवास के सामने सड़क पर चारपाई पर ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल राम आशीष और एसडीएम सदर सीपी पाठक ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाना बुझाना शुरू किया. तब कही जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर वापस लौटे.इस मामले में एसडीएम सदर सीपी पाठन ने कहा प्रधान और राजस्व कर्मियों से वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए हैं. इस बारे में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है.