सुलतानपुरः जिले में दंबगों पर श्मशान पर कब्जा करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. पीड़ित ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत वजूपुर गांव का है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने श्मशान की भूमि पर कब्जा कर लिया है.
श्मशान खेत में तब्दील कर दिया है. अंतिम संस्कार के लिए आने वाले ग्रामीणों को गोमती में शव जल प्रवाहित करने के लिए कहा जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है.