उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने श्मशान को बनाया खेत, डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन और नारेबाजी - sultanpur news

सुलतानपुर में दंबगों पर श्मशान पर कब्जा करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

डीएम दफ्तर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
डीएम दफ्तर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 5, 2022, 5:36 PM IST

सुलतानपुरः जिले में दंबगों पर श्मशान पर कब्जा करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. पीड़ित ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है.



पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत वजूपुर गांव का है. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने श्मशान की भूमि पर कब्जा कर लिया है.

डीएम दफ्तर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

श्मशान खेत में तब्दील कर दिया है. अंतिम संस्कार के लिए आने वाले ग्रामीणों को गोमती में शव जल प्रवाहित करने के लिए कहा जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः महिला सिपाहियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM योगी, बोले- प्रदेश की बेटियां बढ़ें आगे

ग्रामीण राजकली का कहना है कि शमशान की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. उसे खेत बना लिया गया है. अब वहां अन्य कार्य के लिए मना किया जा रहा है. दबंग गोमती नदी में शव प्रवाहित करने की बात कह रहे हैं. हमें न्याय मिलना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details