उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेयरमैन के खिलाफ सभासद लामबंद, FIR दर्ज करने की मांग

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सभासद एक बार फिर नगर पालिका परिषद चेयरमैन बबीता जायसवाल के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. सभासदों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर भ्रष्टाचार के मामले में चेयरमैन पर FIR दर्ज करने की मांग की.

सुलतानपुर में चेयरमैन के खिलाफ सभासद लामबंद.
सुलतानपुर में चेयरमैन के खिलाफ सभासद लामबंद.

By

Published : Dec 30, 2020, 3:25 PM IST

सुलतानपुरःवित्तीय अनियमितता को मुद्दा बनाते हुए सभासद एक बार फिर नगर पालिका परिषद चेयरमैन बबीता जायसवाल के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर सभासदों ने FIR दर्ज करने की मांग उठाई. सभासदों का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में भगवाधारी चेयरमैन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

सुलतानपुर में चेयरमैन के खिलाफ सभासद लामबंद.
एसपी कार्यालय पहुंचे सभासद
नगर पालिका के सभासद अमोल बाजपेई, रमेश सिंह टिन्नू, राजदेव शुक्ला, पवन सोनकर, डॉक्टर संतोष सिंह , चंदू समेत कई सभासद नगर पालिका से एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां पर एसपी शिव हरी मीणा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए पूर्व में जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम सूचना दर्ज किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नगर कोतवाल पूरे प्रकरण में भीगे बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.
पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज हो रही FIR
सभासद अमोल बाजपेई ने आरोप लगाया कि प्रकरण नगर पालिका चेयरमैन के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. जांच रिपोर्ट में जब यह साबित हो चुका है तो यह आपराधिक मामला बनता है. ऐसे में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए.
एसपी नगर कोतवाल के बीच झूल रहा प्रकरण
सभासदों ने आरोप लगाया कि आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई तो नगर कोतवाल ने जवाब दिया कि अभी उच्चाधिकारी का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. इसी प्रकरण में हम पुलिस अधीक्षक से मिलने आए हैं कि आदेश पारित किया जाए. चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी के हैं, इसलिए सत्ता पक्ष के दबाव में कार्रवाई नहीं की जा रही है.अमोल बाजपेई, सभासद नगर पालिका परिषद
चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोपचेयरमैन पर सभासद ने आरोप लगाया है कि वे मकान की दाखिल खारिज में अनियमितता करते हैं. टैक्सी स्टैंड मनमाने ढंग से संचालित किया है. नगर पालिका बोर्ड फंड का दुरुपयोग किया गया है. टेंडर आमंत्रण में मानकों का उल्लंघन किया गया है. तत्कालीन जिलाधिकारी सी इंदुमती के आदेश पर जांच रिपोर्ट में इन्हें दोषी पाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details