उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए सीताकुंड घाट पर किया गया दीपयज्ञ - सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में राष्ट्र कल्याण और राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख दीपदान का आयोजन सीताकुंड घाट पर किया गया. यह दीपयज्ञ सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

सीता कुंड घाट पर किया गया दीपदान

By

Published : Aug 13, 2019, 10:45 AM IST

सुलतानपुर:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से सुल्तानपुर में भी तैयारियां चल रही हैं. सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज की अध्यक्षता में सवा लाख दीपों का दान सीता कुंड घाट पर किया गया है. यह सीताकुंड घाट वहीं है जहां राम पथ गमन के समय माता सीता ने स्नान किया था.

सीताकुंड घाट पर दीपदान का आयोजन.

इसे भी पढ़ें :-राम मंदिर निर्माण के लिए हुआ था दीप यज्ञ, अराजक तत्वों ने तोड़ा
दीपदान का आयोजन

  • राष्ट्र कल्याण और राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख दीपयज्ञ का आयोजन किया गया.
  • सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट की यह एक पौराणिक महत्ता है.
  • इस घाट पर माता सीता के स्नान करने की वजह से यह संतों का स्थल माना जाता है.
  • अमेठी जिले के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मोनी महाराज का यज्ञ चल रहा है.
  • सोमवार की देर रात दीपयज्ञ शुरू हुआ और काफी रात तक चलता रहा.
  • अचानक भारी बारिश होने से कार्यक्रम स्थगित हो गया था.
  • इससे पूर्व तीन करोड़ 88 लाख दीपदान से संबंधित दीपयज्ञ आयोजित हो चुका है.
  • राम जन्मभूमि का संकल्प होने से तमाम बाधाओं के बावजूद भी हमलोग लगातार निरंतर प्रगति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details