सुलतानपुर: जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र (Kotwali area of Jaisinghpur) के गंगेव गांव में घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने अधेड़ पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. आनन-फानन में लहुलुहान को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गंगेव गांव निवासी शकील अहमद की बगिया चौराहे पर बर्तन आदि की दुकान हैं. दीपावली के पर्व के मद्देनजर रविवार को देर से दुकान बंदकर घर वापस लौट रहे थे.जैसे ही वह गांव में ट्यूबेल के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए.