उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला, FIR दर्ज - अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला

सुलतानपुर के गंगेव गांव में घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
व्यापारी पर जानलेवा हमला

By

Published : Oct 24, 2022, 2:01 PM IST

सुलतानपुर: जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र (Kotwali area of ​​Jaisinghpur) के गंगेव गांव में घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने अधेड़ पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. आनन-फानन में लहुलुहान को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गंगेव गांव निवासी शकील अहमद की बगिया चौराहे पर बर्तन आदि की दुकान हैं. दीपावली के पर्व के मद्देनजर रविवार को देर से दुकान बंदकर घर वापस लौट रहे थे.जैसे ही वह गांव में ट्यूबेल के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए.

इसके बाद अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लाया गया. लेकिन यहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल में उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है. पीड़ित के पिता ने बताया हाल ही में गांव के जुनेद पुत्र जान मोहम्मद से विवाद हुआ था. उसने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल


ABOUT THE AUTHOR

...view details