सुलतानपुर:25 फरवरी से शुरू हो रही अवध विश्वविद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं मेंमुर्दों की ड्यूटी लगा दी गई है. येऐसे लोग हैंजोपहले शिक्षा विभाग में कार्यरत होकर सेवानिवृत्त हुए और बाद में इनकी मृत्यु हो गई, लेकिन विश्विविद्याल प्रसाशन के रिकार्ड में इन्हें जिंदा रखा गया है. यही नहीं बकायदा बोर्ड परीक्षा में इनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है.
इस विश्वविद्यालय में डरना मना है, परीक्षा में मुर्दे रखेंगे छात्रों पर नजर - अवध विश्वविद्यालय
सुलतानपुर जिले के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय पड़ेला और सरस्वती महाविद्यालय कटसारी में 25 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में मुर्दों की ड्यूटी लगा दी गई है. यह दोनों महाविद्यालय अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं.
दरअसल मामलाकादीपुर विधानसभा क्षेत्र केपंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय पड़ेला और सरस्वती महाविद्यालय कटसारी का है. दोनों महाविद्यालयों में 25 फरवरी से अवध विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होनी हैं. इन दोनों महाविद्यालयों की परीक्षा के लिएपरीक्षा केंद्र भी बना दिए गए हैं. केंद्र अध्यक्ष और वाहन निरीक्षक की तैनाती के लिए बाकायदा सूची भी जारी कर दी गई है.
वहीं जब इसकी लिस्टपंडित राम चरित्र मिश्र महाविद्यालय के प्रबंधक के पास पहुंची तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.विश्विविद्याल प्रसाशन द्वारा जारी की गई सूचीमें उन लोगों की ड्यूटी लगा दी गई थी,जो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं. वहीं विद्यालय प्रशासन से इसकी जानकारी मिलने परविश्विविद्याल प्रसाशन के अधिकारी भी हैरत में आ गए.हालांकि अनुशासन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के लिए तीनअध्यापकों का पैनल नियुक्त करताहै.विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने पर हीपरीक्षा निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जाती है.उन्होंने कहा कि यहगलती किससे हुई और कहां से हुई इसकी जांच कराई जाएगी.