उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधेड़ की हत्या कर नहर में फेंका‌ शव, सनसनी - सुलतानपुर खबर

सुलतानपुर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. आरोप है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच में जुट गई.

नहर में मिला अधेड़ का शव.
नहर में मिला अधेड़ का शव.

By

Published : May 10, 2021, 10:03 PM IST

सुलतानपुरः घर से निकले अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार की दोपहर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

मोबाइल लेकर निकला था अधेड़

पूरा मामला सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बडाडांड रसहरा गांव से जुड़ा हुआ है. लाल बहादुर रविवार की शाम 4:00 बजे मोबाइल लेकर घर से निकला. देर रात तक परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें-'मर गए हैं मेरे बापू, शव घर पहुंचा दो बाबू'

शारदा सहायक खंड-16 नहर में बघौना गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह को दी गई. वे दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बहरहाल हत्या की वजह क्या है, इसे लेकर पुलिस पशोपेश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details