सुलतानपुर : दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दूल्हापुर गांव में सोमवार को बाजार से घर लौट रहे टेलर की पीट-पीटकर हत्या कर शव तालाब के किनारे फेंक दिया गया. सुबह तालाब के किनारे शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. टेलर का कई लोगों से विवाद बताया जा रहा है.
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दूल्हापुर निवासी रामराज का बेटा बरसाती निषाद (56 वर्ष) सोमवार की शाम बेलवारे बाजार से घर की तरफ लौट रहा था. सिलाई का काम कर परिवार चलाता था. रात में जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह नचनपरवा तालाब के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में बरसाती का शव मिला. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. दोस्तपुर थाना अध्यक्ष जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुलतानपुर: टेलर की हत्या कर तालाब के किनारे फेंका शव - दोस्तपुर थाना क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या
उत्तर प्रदेश के जनपद सुलतानपुर में दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का हत्या के बाद शव तालाब के किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. वारदात से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटनास्थल पर ग्रामीण और पुलिस.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसाती का कई लोगों से संपत्ति विवाद चल रहा था. हालांकि की पुलिस अभी तक घटना को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. घटना के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.