सुलतानपुर:जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में तैनात एसडीएम के पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे डेड बॉडी पाई गई. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे से निकट की है.
रविवार को एसडीएम के पेशकार की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पाई गई. पेशकार संजीव कुमार दुबे इससे पहले सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में भी पटल पर तैनात रहे हैं. वह अपने परिवार के साथ विवेक नगर में रहते थे. उनका स्थाई निवास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ऊघड़पुर गांव में बताया जा रहा है. डेड बॉडी मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में संजीव कुमार दुबे को परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से उनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया.