सुलतानपुर:जिले के लंभुआ इलाके में मंगलवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव मंगलवार शाम कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
6 महीने पहले हुई थी शादी
लंभुआ कस्बे के राइन नगर ब्लॉक रोड निवासी बकरीदी के पुत्र सुल्तान की शादी 6 माह पूर्व सुल्तानपुर बाध मंडी निवासिनी शबा उम्र 24 वर्ष से हुई थी. शादी के बाद शबा का पति सुल्तान कुछ दिनों तक घर रहने के बाद कमाने के लिए सूरत चला गया. जिसके बाद नवविवाहिता अपने सास-ससुर के साथ लंभुआ में घर पर रहती थी. मंगलवार की शाम नवविवाहिता की सास जब बकरी चरा कर घर वापस लौटी तो देखा कि, शबा का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ है. इसके बाद उसने शोर मचाया.