उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: शाम को थाने में हुई सुलह, सुबह मिला विवाहिता का शव - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के सुलतानपुर जिले में विवाहिता का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद थाने में रविवार को ही समझौता हुआ था.

जिले में एक विवाहिता का शव बरामद
जिले में एक विवाहिता का शव बरामद

By

Published : Oct 26, 2020, 12:24 PM IST

सुलतानपुर:जिले मेंपुलिस की तरफ से कराए गए सुलह समझौते के 12 घंटे के भीतर ही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया. पूरे मामले ने खाकी को झकझोर कर रख दिया है. आखिर यह कैसा समझौता हुआ, जिसमें विवाहिता को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. मामला सुलतानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

अखंड नगर थाना क्षेत्र के हरथुआ बभनपुर गांव में अंकित दुबे के साथ प्रीति की तीन साल पहले शादी हुई थी. दोनों में लंबे समय से काफी विवाद चल रहा था. अंकित कोलकाता की एक निजी कंपनी में चालक की नौकरी करता था. कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर चौकी में रविवार की देर शाम अंकित दुबे और प्रीति के बीच सुलह समझौता हुआ. थाने में मिठाइयां बांटकर खाकी ने भी जश्न मनाया. सोमवार की भोर में घर की छत पर प्रीति दुबे का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया करंट से मौत होने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष के साथ मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप मढ़ा है.

मृतका के भाई मृत्युंजय पाठक ने बताया कि सूरापुर चौकी में रविवार की शाम समझौता हुआ था, लेकिन हमें इस समझौते पर संदेह था. मुकदमा दर्ज करने के लिए हमने प्रार्थना पत्र भी दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details