सुलतानपुर:घर से शौच के लिए निकली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे लाश पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना के बाद मौके एकत्र हुए ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी. दरअसल, मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है, जहां करीब 18 वर्षीय युवती भोर में शौच के लिए निकली थी. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी क्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की लाश सड़क किनारे एक गड्ढे में पड़ी मिली.
इसके बाद उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इधर, सूचना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी यदुवीर सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती अनुसूचित जाति की बताई जा रही है. अप्रत्याशित घटना से परिजन भी अचंभे में हैं.