उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमरे में फंदे से लटकता मिला बिहार के मजदूर का शव - सुलतानपुर

यूपी के सुलतानपुर में एक मजदूर का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

फंदे से लटकता मिला मजदूर का शव.
फंदे से लटकता मिला मजदूर का शव.

By

Published : Jun 4, 2021, 11:38 PM IST

सुलतानपुर:जिले में लंभुआ कस्बे के सर्वोदय रोड पर शुक्रवार को कमरे के अंदर बिहार के मजदूर का शव फंदे से लटकता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मजदूर के शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की.

जानें पूरी घटना
बिहार के सिवान जनपद के बसंतपुर गांव का जयराम महतो लंभुआ में लगभग डेढ़ साल से रहकर मजदूरी करता था. अभी हाल ही में कुछ महीने पहले वह अपनी पत्नी को भी लेकर आया था. शुक्रवार को दिन में उसकी पत्नी बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी. लौटने पर उसकी पत्नी ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. पत्नी ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. फिर खिड़की से जब कमरे के अंदर देखा तो वह अवाक रह गई. उसके पति का शव फंदे से लटक रहा था. इसके बाद वह तुरंत चीखने लगी.

चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी. कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने मजदूर जय राम महतो (24) का शव नीचे उतारा और जांच शुरू की. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति साफ होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-कोरोना के हर मरीज को ब्लैक फंगस से डरने की जरूरत नहीं, पढ़िए क्या कहते हैं डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details