उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, खेत में फेंका शव - सुल्तानपुर मर्डर

सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक बीते शनिवार की शाम से लापता था.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या,
चाकू से गोदकर युवक की हत्या,

By

Published : Jul 25, 2021, 5:47 PM IST

सुल्तानपुर : जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव बसौहा बुद्धि मिश्र का पुरवा का है, जहां रविवार को एक 20 वर्षीय युवक का शव खेत में मिला. मिली जानकारी के अनुसार, बसौहा बुद्धि मिश्र का पुरवा गांव निवासी अवधेश पाल शनिवार की शाम को किसी काम से घर से निकला था. देर रात तक जब अवधेश पाल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई. जिसके बाद परिजनों ने अवधेश की खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी अवधेश को कोई सुराग नहीं लगा.

वहीं अगले दिन रविवार को अवधेश पाल का शव गांव के एक खेत में मिला. अवधेश के पेट में गहरे चोट के निशान मिले हैं, जो किसी चाकू अथवा धारदार हथियार से किए गए थे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी. कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि युवक की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी, ऐसी जानकारी मिली है. घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की गई है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव

अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बसौहा बुद्धि मिश्र का पुरवा गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक का नाम अवधेश पाल है उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है. अवधेश के पेट पर चाकू मारकर अथवा किसी धारदार हथियार से बार किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है. मत्यु का कारण पता किया जाएगा, इसमें जो भी संलिप्त होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- 'योगी पर रासुका लगाने की मिली IPS जसवीर सिंह को सजा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details