सुलतानपुर :सुलतानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक बगीचे में युवक का शव देखकर चारो तरफ हड़कंप मच गया. युवक के शरीर पर गोली का भी निशान पाया गया है. आनन-फानन में लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, जहां पर युवक का शव मिला है, उस गांव का वो दामाद था. वो अपने ससुराल में पत्नी से मिलने गया था. संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत व शरीर पर गोली के निशान मिलने के बाद, पुलिस ने ससुराली जनों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे से जुड़ा हुआ है. कुड़वार में नगवा तीर रोड सीताराम की बगिया के निकट युवक का शव पाया गया है. इस गांव के निवासी ज्ञान प्रकाश की बेटी किरण की शादी वर्ष 2016 में अमेठी जिले के जामो निवासी शुभम पुत्र हनुमान प्रसाद से हुई थी. पुलिस के मुताबिक दहेज को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तकरार चल रही थी. 2 दिन पूर्व दामाद शुभम अपनी पत्नी से मिलने के लिए कुड़वार कस्बे में स्थित ससुराल आया था. मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश बाग में मिली है. गोली लगने से हत्या की आशंका को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ससुराल पहुंचे दामाद का बगीचे में मिला शव, शरीर पर मिले गोली के निशान - सुलतानपुर ससुराल पहुंचे दामाद की मौत
सुलतानपुर जिले में पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचे दामाद का संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे में शव पाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ससुराली जनों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. दामाद के शरीर पर गोलियों के भी निशान हैं, जो वारदात की ओर इशारा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-'अब्बा जान' बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मामला पहुंचा कोर्ट, सुनवाई 21 को
घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड की मदद से घटना की तहकीकात शुरू कर दी गई है. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों का भी जमावड़ा लगा रहा. क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पूरे घटना की पड़ताल में जुटे हुए हैं. पुलिस के अनुसार, चूकि दामाद ससुराल आया हुआ था, इसलिए ससुराली जनों को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.