सुलतानपुर:जिले में गोमती नदी में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंशों के मृत शव और कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जिस पर नगर कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. मामला सीता कुंड घाट के निकट से जुड़ा हुआ है.
- आदि गंगा गोमती में बड़े पैमाने पर गोवंशों के शव मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया.
- अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे को जांच के लिए भेजा गया और गोवंशों के शव निकाले गए.
- इनका सामूहिक पोस्टमार्टम पशुपालन विभाग की तरफ से कराया गया.
- मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.
- पशुपालन विभाग भी मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर रहा है.
जांच के आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है. जिलाधिकारी सी इंदुमती की सख्ती पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है. विवेचना के दौरान इसका पता लगाया जाएगा.