उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: गोमती नदी में मिले गोवंश के शव और कंकाल, FIR दर्ज - गोमती नदी में मिले गोवंश के शव और कंकाल

यूपी के सुलतानपुर में गोमती नदी के सीता कुंड घाट में गोवंशों के मृत शव और कंकाल मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर डीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

etv bharat
गोमती नदी में मिले गोवंश के शव और कंकाल.

By

Published : Feb 1, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 12:21 PM IST

सुलतानपुर:जिले में गोमती नदी में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंशों के मृत शव और कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जिस पर नगर कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. मामला सीता कुंड घाट के निकट से जुड़ा हुआ है.

जानकारी देते प्रभारी क्षेत्राधिकारी.
  • आदि गंगा गोमती में बड़े पैमाने पर गोवंशों के शव मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया.
  • अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे को जांच के लिए भेजा गया और गोवंशों के शव निकाले गए.
  • इनका सामूहिक पोस्टमार्टम पशुपालन विभाग की तरफ से कराया गया.
  • मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.
  • पशुपालन विभाग भी मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर रहा है.

जांच के आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है. जिलाधिकारी सी इंदुमती की सख्ती पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है. विवेचना के दौरान इसका पता लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: पुलिस पर धन उगाही का आरोप, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

गोमती नदी में पुल के नीचे कुछ गोवंश मिले थे. इसमें एक महीने और 15 दिन पुराने गोवंशों के शव और कंकाल मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है.
-विजय मल सिंह यादव, प्रभारी क्षेत्राधिकारी

Last Updated : Feb 1, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details