सुलतानपुर: जिले में ससुर-बहू के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बहू ने ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुर उसे साथ में बिस्तर पर सोने का दबाव बनाता है. ऐसा नहीं करने पर घर से निकालने की धमकी और जायदाद से बेदखल करने की धमकी देता है. साथ ही थाने में प्रार्थना पत्र देकर बेटे को भी फंसाने का षड्यंत्र करता है. वहीं बेटा और बहू न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.
बहू ने ससुर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- बिस्तर पर सोने का बनाते हैं दवाब
यूपी के सुलतानपुर में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू ने ससुर पर साथ में सोने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: पड़ोसी पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज
जानें पूरा मामला-
- मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है.
- दंपति आए दिन थाने का चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
- ईटीवी भारत से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि उसका ससुर बार-बार उसे बिस्तर पर सोने का दबाव बनाता है.
- ऐसा नहीं करने पर जायदाद से निकालने की धमकी देता है.
- उसे और उसके पति को प्रताड़ित करता है.
मामले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है. पीड़िता के अनुसार पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दोनों पक्षों से बातचीत करती है और पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाती है.