उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पैसों के विवाद के चलते दबंगों ने युवक को मारी गोली - सुलतानपुर में दबंगों ने युवक को मारी गोली

जिले में पैसों के विवाद के चलते दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

दबंगों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Jul 9, 2019, 12:00 PM IST

सुलतानपुर: अनूपुर थाना क्षेत्र में पैसों के विवाद के चलते दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दबंगों ने युवक को मारी गोली.

क्या है पूरा मामला

  • मामला अनूपुर थाना क्षेत्र के दोस्तपुर का है.
  • अनुराग पांडे का एक परिचित व्यक्ति से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.
  • पीड़ित परिजनों का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे वो लोग घर आए थे.
  • इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई और दबंगों ने अनुराग पर गोली चला दी.
  • गोली अनुराग के हाथ में लगी, इसके बाद दबंग मौके से फरार हो गए.
  • परिजनों ने अनुराग को सीएचसी में भर्ती कराया.
  • यहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

गोली मारने की घटना में युवक को जिला अस्पताल लाया गया. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत अब सामान्य है.
डॉ. अमित कौशल, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details