सुलतानपुर: जिल के धनपतगंज थाने के एक गांव में सम्पत्ति के बंटवारे में पक्षपात करने पर दबंग युवकों ने अधेड़ को जमकर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है.
धनपतगंज से जुड़ा मामला
जिल के धनपतगंज थाने के अगई गांव में सम्पति विवाद को लेकर दबंगों ने काशीराम कोरी की पिटाई की. दबंगों ने अधेड़ को पहले तो हाथों से पीटा, फिर चप्पलों से उसे पीटने लगे. इतने से जब दबंगों का दिल नहीं भरा तो वो उसे जमीन में घसीटते हुए खेत में ले गए और उसकी गर्दन दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि मारने वालों में लल्लन, गिरीश मिश्रा, अतुल मिश्रा और उसके दो अन्य साथी भी शामिल थे.