सुलतानपुर: लॉकडाउन में भी दबंग अमानवीय घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही मामला जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां अगवा होने पर प्रकरण की जानकारी देना पीड़ित परिवार के लिए मुसीबत बन गया. थाने में शिकायत से नाराज दबंगों ने पीड़िता के माता-पिता को से पीटा. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सुलतानपुर: बेटी के अगवा की शिकायत करना पिता को पड़ा भारी, दबंगों ने हॉकी से पीटा - sultanpur update news
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दबंगों के हौसले लॉकडाउन में भी बुलंद होते जा रहे हैं. यहां एक पिता को बेटी के अपहरण की शिकायत करने पर, दबंग उनके घर पहुंचकर हॉकी-डंडे से पीड़िता की मां और पिता को जमकर पीटा है.
dabangs beat the a man in sultanpur
दूसरी तरफ जब इस मामले में क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की के अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार आरोपी पक्ष से गाली-गलौज कर रहे थे. जिसके बाद यह मारपीट की घटना हुई है. इसका मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा
TAGGED:
दबंगों का कहर