सुलतानपुर:प्रतापगढ़ और जौनपुर के अपराधी सुलतानपुर में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी वजह से सुलतानपुर पुलिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे निपटने के लिए एसओजी टीम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे अपराध के बढ़ते ग्राफ पर नियंत्रण पाया जा सके.
अन्य जनपदों के अपराधी जिले में कर रहे वारदात
सुलतानपुर जिले में अपराधियों और आपराधिक वारदातों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अन्य जिलों के अपराधी इस ग्राफ को बराबर करने में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये अपराधी अपने जिले से आकर सुलतानपुर में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस की बढ़ी मुश्किलें
आपराधिक घटनाओं से जिले के पुलिस प्रशासन की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. कुख्यात बदमाश मुलायम सिंह यादव जिले में रंगदारी के लिए व्यापारियों के गले की फांस बन गया है. आए दिन जनपद के अलग-अलग हिस्सों में रंगदारी और मारपीट की घटनाएं सार्वजनिक हो रही हैं. लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद बदमाश जौनपुर और प्रतापगढ़ में शरण ले रहे हैं.