उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में ओवर ब्रिज से कूदा CRPF जवान, अमेठी कैंप में ले रहा था ट्रेनिंग - sultanpur latest news

सुलतानपुर में एक सीआरपीएफ जवान ने ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. मौके पहुंची पुलसि ने तत्काल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
CRPF जवान

By

Published : Nov 2, 2022, 8:56 PM IST

सुलतानपुरःशहर के गभड़िया ओवर ब्रिज से बुधवार को एक CRPF के जवान ने छलांग लगा दी. ओवर ब्रिज पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने तत्काल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जम्मू का रहने वाला है जवान
पुलिस के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के मीरन थाना क्षेत्र के तुर्की इलातके का रहने वाला जवान सुरेश कुमार (28) पुत्र सतपाल अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग कर रहा है. बुधवार शाम वह शहर आया था, जहां वह सीधे गभड़िया फ्लाई ओवर पर पहुंचा. जब तक उधर से गुजर रहे लोग कुछ समझ पाते उसने ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. जवान सुरेश सीधे रुद्र गैस सर्विस के पास आकर नीचे गिरा.

उसके नीचे गिरते ही आसपास के लोगो की भीड़ उधर दौड़ पड़ी. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और सरकारी जीप से जवान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने बताया कि जवान को चोटें आई हैं, उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जवान का मानसिक संतुलन सही नहीं है.

पढ़ेंः गोंडा में जमीनी विवाद में चले हथगोले, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details