उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 3. 67 लाख - sultanpur news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दिनदहाड़े प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी के कलेक्शन मैनेजर से असलहे के बल पर 3.67 लाख की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

sultanpur news
सुलतानपुर में तीन लाख रुपये से भरा बैग छिनकर भागे बदमाश.

By

Published : Aug 18, 2020, 6:27 PM IST

सुलतानपुर:सुलतानपुर जिला मुख्यालय के सामने मोटरसाइकिल से बैंक में पैसा जमा करने जा रहे प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी के कलेक्शन मैनेजर से 3.67 लाख की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. असलहे के बल पर हुई लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं. वहीं इस दिनदहाड़े हुई लूट से सनसनी फैल गई है.

सुलतानपुर में तीन लाख रुपये से भरा बैग छिनकर भागे बदमाश.
मामला जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित जोगीवीर में प्रॉक्टर एंड गैंबल के कार्यालय से जुड़ा हुआ है. मंगलवार की सुबह कलेक्शन कर्मचारी रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकला था. पयागीपुर चौराहे के निकट स्थित गणपत सहाय महाविद्यालय के ठीक सामने तीन बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी को ओवरटेक कर रुपये का भरा बैग लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते हुए बदमाश फरार हो गए.

सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा दल बल के साथ पहुंचे हैं. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात में सनसनी फैल गई है. बहरहाल पुलिस अयोध्या राजमार्ग समेत संपर्क मार्गों पर नाकेबंदी कर जांच पड़ताल कर रही है. क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि 3.67 लाख की लूट होने के बात पीड़ित की तरफ से कही जा रही है. मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

लूट की इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पुलिस दूसरा खेल भी देख रही है. अमूमन कलेक्शन मैनेजर लूट की घटना को दर्शाते हुए पैसा हजम कर लेते हैं. इस आधार पर कार्यालय से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जिन लोगों से पैसा लिया गया है, उनका पूरा रिकॉर्ड भी जांचा-परखा जा रहा है. इसी आधार पर पुलिस अगले नतीजे पर पहुंचेगी. बहरहाल बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details