सुलतानपुर:दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बैंक फ्रेंचाइजी लूटने आए बदमाशों का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण दोस्तपुर ब्लॉक के पास रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी विपुल श्रीवास्तव ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया गोलपुर इलाके का है. यहां बैंक की तरफ से फ्रेंचाइजी चलाई जाती है. इस बैंक फ्रेंचाइजी में आधार कार्ड के जरिये अंगूठा लगाकर ग्राहक अपना पैसा निकालते हैं. बताया जा रहा है कि इसी फ्रेंचाइजी को लूटने के लिए तीन बदमाश आए थे. इस दौरान पैसा निकालने के लिए खड़े युवक 24 वर्षीय शुभम पांडे पुत्र शेषमणि पांडे निवासी, पलिया गोलपुर ने लूट का विरोध, जिससे गुस्साए बदमाशों ने शुभम को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.