उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बैंक फ्रेंचाइजी लूटने आए बदमाश, विरोध करने पर युवक को मारी गोली - criminals shot young man

यूपी के सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बैंक फ्रेंचाइजी लूटने आए तीन बदमाशों ने विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. परिजन आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्राहक को मारी गोली
ग्राहक को मारी गोली

By

Published : Jul 13, 2021, 6:06 PM IST

सुलतानपुर:दोस्तपुर थाना क्षेत्र में बैंक फ्रेंचाइजी लूटने आए बदमाशों का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण दोस्तपुर ब्लॉक के पास रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी विपुल श्रीवास्तव ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

दरअसल, मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया गोलपुर इलाके का है. यहां बैंक की तरफ से फ्रेंचाइजी चलाई जाती है. इस बैंक फ्रेंचाइजी में आधार कार्ड के जरिये अंगूठा लगाकर ग्राहक अपना पैसा निकालते हैं. बताया जा रहा है कि इसी फ्रेंचाइजी को लूटने के लिए तीन बदमाश आए थे. इस दौरान पैसा निकालने के लिए खड़े युवक 24 वर्षीय शुभम पांडे पुत्र शेषमणि पांडे निवासी, पलिया गोलपुर ने लूट का विरोध, जिससे गुस्साए बदमाशों ने शुभम को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:-खौलती सब्जी के भगोने में गिरा मासूम, इलाज के दौरान मौत

घटना की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे शुभम के परिजन और ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोस्तपुर ब्लॉक के पास शुभम के शव को रखकर जाम लगा दिया. वहीं मामले की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं. एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने दोस्तपुर, कादीपुर समेत अन्य थानाध्यक्षों को बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिससे बदमाश भागने न पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details