उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दंपति को बदमाशों से बचाने आए दो सगे भाई, दोनों को मारी गोली - बदमाश

सुलतानपुर जिले में दो सगे भाइयों ने अपनी जान पर खेलकर लूटपाट कर रहे बदमाशों से एक दंपति को बचा लिया. हालांकि इस दौरान बदमाशों ने फायर कर दिया, जिसमें दोनों भाइयों को गोली लग गई.

घटना की जानकारी देता घायल युवक

By

Published : Apr 16, 2019, 3:15 PM IST

सुलतानपुर: कादीपुर थाना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर दंपति से लूटपाट कर रहे बदमाशों को जब दो सगे भाइयों ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दोनों पर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली लगने के बाद भी दोनों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी देता घायल युवक

दरअसल मामला कादीपुर थाना क्षेत्र के मजगांव गांव का है. गांव के निवासी कुलदीप मिश्रा और रिंकू मिश्रा मंगलवार को टहल रहे थे. इसी बीच विजेथुआ महावीरन धाम के दर्शन कर एक दंपति अपना घर जा रहे थे. मजगांव गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी लगाकर दंपति को रोक लिया और महिला से चेन छीनने लगे. इस दौरान महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर कुलदीप और रिंकू बदमाशों की तरफ दौड़ पड़े. दोनों भाइयों की बदमाशों से हाथापाई शुरू हो गई.

अपने ऊपर भारी पड़ता देख बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक के सीने और दूसरे के पेट पर गोली लग गई. इस बीच घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. ग्रमीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस की मदद से आनन-फानन में दोनों घायल भाइयों को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है, लेकिन सब दोनों भाइयों की दिलेरी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details