उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर पुलिस पर उठे सवाल, दुष्कर्म की कोशिश करने वाले पर दर्ज किया शांति भंग का मुकदमा - सुल्तानपुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके छोड़ दिया. पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

sultanpur news
पुलिस की मिलीभगत से अपराधी फरार

By

Published : Mar 20, 2020, 8:19 PM IST

सुल्तानपुर : दोस्तपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले शख्स पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि थाने तक ले आने के बाद उसे शांति भंग की धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया गया है. पीड़िता के परिजनों ने कुनबा पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस की मिलीभगत से अपराधी फरार
जनपद के दोस्तपुर निवासी महिला खेत में मवेशी चराने गई थी. इसी दौरान वह खेत की तरफ शौच के लिए गई, जहां आरोपी ने उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर किनारे ले जाने लगा. महिला की चीख सुन आस-पड़ोस के लोग दौड़े, इतने में ही आरोपी फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी को रातभर थाने में बैठाने के बाद सुबह शांति भंग की धारा लगाकर चालान कर दिया.

पुलिस की इस लापरवाही से मामला और पेचीदा हो गया है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. वहीं, वारदात के बाद पीड़िता का परिवार खौफ के साए में है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता के भाई का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. रात भर अभियुक्त को थाने में बैठाने के बाद, सुबह पैसे लेकर उसे छोड़ दिया गया. थाने पर हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हम न्याय मांगने आए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आरोपी की दोबारा गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details