उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पुलिस मुठभेड़, इनामी बदमाश और सिपाही घायल - सुलतानपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश और पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया. बता दें कि बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

criminal and constable injured in police encounter
सुलतानपुर में पुलिस मुठभेड़.

By

Published : Jun 15, 2020, 11:16 AM IST

सुलतानपुर: जिले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के दौरान सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. बता दें कि एक सिपाही भी इस मुठभेड़ में घायल हो गया है. फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

दरअसल, मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहीं पर बजेठी नहर के पास आए दिन लूट और छिनैती जैसी वारदात होती रहती है. सोमवार को भी क्राइम ब्रांच और देहात कोतवाली पुलिस यहीं गश्त पर थी. इसी दौरान प्रतापगढ़ के कंधईपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश दिनेश प्रताप सिंह से क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की मुठभेड़ हो गई.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश दिनेश प्रताप पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक सिपाही को भी चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैयां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि दिनेश पर करीब 15 से अधिक मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इसके बारे में और जानकारी कर रही है. क्षेत्राधिकारी लालचंद चौधरी के मुताबिक पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस और बाइक भी बरामद की है.

यह प्रतापगढ़ समेत कई जनपदों में वांछित चल रहा था. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश और सिपाही जख्मी हुए हैं, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details