हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर पर गरजा बुलडोजर सुलतानपुर: जिले के चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर के गांव के घर पर शनिवार को बुलडोजर की कार्रवाई हुई. घर के अवैध हिस्से को गिराया गया. बुलडोजर चलने से लोगों में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया.
रविवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी चौराहे के निकट अधिवक्ता आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें उनका भाई मुनव्वर गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसको लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था. हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पर हत्या का आरोप लगा था. मृतक आजाद के मौसा-मौसी ने हत्या कराने की साजिश रची थी. इसके तत्काल बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अभी तक मौसा-मौसी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसके साथ ही नामजद आरोपी प्रिंस फरार चल रहा है. शनिवार दोपहर बुलडोजर लेकर एसडीएम सदर और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के पैतृक गांव प्यार पट्टे पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. हिस्ट्रीशीटर के घर पर बुलडोजर ने सड़क के किनारे का पूरा ढांचा गिरा दिया. ढांचा गिरता देखकर मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गई. हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद का गांव कोतवाली देहात और नगर कोतवाली के बीच स्थित है.
नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के अवैध ढांचे को बुलडोजर से गिरा दिया गया है. घर पर धारा 82 की नोटिस भी चस्पा कर दी गई है. इनामी बदमाश सिराज अहमद और उसके साथी प्रिंस को पुलिस ढूंढ रही है.
यह भी पढ़ें:सुलतानपुर अधिवक्ता हत्याकांड: सड़क पर उतरे वकील, आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का इनाम घोषित