सुलतानपुर :जिले के गोसाईगंज कोतवाल के खिलाफ एसपी ने जांच बैठा दी है. जांच सीओ करेंगे. मामला एक युवती के यौन उत्पीड़न के मामले से जुड़ा है. कोतवाल पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता से जबरन समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए थे. पीड़िता की मदद की बजाय वह आरोपी पक्ष का साथ दे रहे थे. कार्रवाई न होने से परेशान युवती ने सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया था. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. मंगलवार को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए.
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला संजय साहू लंबे समय से एक युवती का यौन शोषण कर रहा था. वह दो बच्चों का पिता भी है. उसकी हरकतों से परेशान युवती ने कोतवाली में शिकायत की थी. आरोप है कि मामले में आरोपी पर कार्रवाई के बजाय गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत ने आरोपी पक्ष का मददगार बनते हुए युवती से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करा लिए थे. इसके बाद कोतवाली में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था.
आरोपी पर कार्रवाई न होने से निराश युवती ने 19 जून की सुबह आत्मदाह की कोशिश की थी. किसी तरह उसे बचाकर आनन-फानन में सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इसके बाद यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया. इसके बाद एसपी ने कोतवाल को तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. इसके बाद गोसाईगंज पुलिस जागी और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया.