सुलतानपुर: पीआरडी में तैनात महिला सिपाही के घर में पीआरबी जवान घुस गया और बदनीयती से कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी. रात के अंधेरे में सिपाही धड़ल्ले से महिला सिपाही के घर में घुसा और उसे पकड़ लिया. किसी तरह महिला सिपाही ने भागकर जान बचाई. इस मामले में सीओ ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
कादीपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरडी महिला सिपाही ने थाने में तहरीर दी. उसने बताया कि वह रोज की तरह बीते 24 और 25 जुलाई की रात को अपने घर के अंदर कमरे में सो रही थी. रात के करीब 12 बजे थाना दोस्तपुर से डायल 112 पर तैनात सिपाही संदीप सिंह एकाएक उसके घर के अंदर घुस आया और जहां वह सो रही थी, वहां आकर उसे पकड़ लिया. सिपाही हाथ में रिवाल्वर लेकर दिखाने लगा. वह चिल्लाते हुए अपने आपको सिपाही से छुड़ाकर बाहर आई और अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया.