उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में खुदाई में मिला नर कंकाल, काम कर रहे मजदूर भागे

सुलतानपुर में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. खुदाई के दौरान नर कंकाल मिलने से काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

By

Published : Jul 13, 2023, 8:19 AM IST

सुलतानपुर: लंभुआ विधानसभा के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जूड़ा पट्टी गांव में हर घर नल योजना के तहत ज्ञानी शाह बाबा मजार के बगल में चल रही खुदाई में चार मानव कंकाल मिलने से ग्रामीणों में बुधवार को हड़कंप मच गया. कंकाल मिलने के बाद निर्माण कर रहे मजदूर काम छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं, यह सूचना गांव में फैली को ग्रामीण का इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने यह जानकारी प्रशासनिक अफसरों को दी. मौके पर पहुंचे अफसर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए.

नर कंकाल मिलने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों का भी मौके पर भारी संख्या में जमावड़ा लग गया. इसी बीच हड़बड़ाहट में डरे सहमे एक मजदूर को चोट भी लग गई. उसे इलाज के लिए सुलतानपुर लाया गया था. उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:ऑनलाइन गेम से की दोस्ती, फिर दुष्कर्म का वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

मानव कंकाल का मिलना ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. इस प्रकरण में लंभुआ उप जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई. नर कंकाल की स्थिति पता लगाए जाने के लिए विशेषज्ञों की भी सलाह लग गई. यह नर कंकाल कब का है, इसके लिए डीएनए टेस्टिंग की भी बात हुई है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि पूरे मामले में अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कानपुर में बुजुर्ग की गोली मारने का मामला, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details