उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

सुलतानपुर में एक दुकान पर चाय पी रहे अधिवक्ता और उनके भाई पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से अधिवक्ता की मौत हो गई. जबकि अधिवक्ता के भाई की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

Murder in Sultanpur:
Murder in Sultanpur:

By

Published : Aug 6, 2023, 10:59 PM IST


सुलतानपुरःकोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार की शाम एक अधिवक्ता और उनके भाई पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से अधिवक्ता की मौत हो गई. जबकि उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.



कोतवाली देहात क्षेत्र के नेकराही गांव के पास अधिवक्ता आजाद शाम करीब 7 बजे अपने भाई मुनव्वर के साथ चाय पी रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो से आए बदमाशों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों भाइयों को इलाज के लिए सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया. जबकि अधिवक्ता के भाई की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. अधिवक्ता के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. अधिवक्ता के हत्या की सूचना पर सुलतानपुर बार एसोसिएशन के महासचिव आर्तमणि मिश्र समेत तमाम अधिवक्ता पहुंच गए. उन्होंने जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

सुलतानपुर एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में एक अधिवक्ता और उनके भाई पर फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details