उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NGT की सख्ती पर मारा छापा, लोगों की जिंदगी से खेलते मिले ये - जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता

यूपी के सुलतानपुर जिले में एनजीटी की सख्ती के बाद जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. बुधवार को चले छापामारी अभियान में आबादी क्षेत्र में पटाखा दुकानें संचालित पाई गईं. इस दौरान सीओ ने इन दुकानों को शहरी क्षेत्र से बाहर संचालित करने की हिदायत दी है.

आबादी क्षेत्र में मिला पटाखा कारोबार
आबादी क्षेत्र में मिला पटाखा कारोबार

By

Published : Nov 4, 2020, 8:32 PM IST

सुलतानपुर:एनजीटी की सख्ती के बाद जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. बुधवार को चले छापामारी अभियान में आबादी क्षेत्र में भी पटाखा दुकानें संचालित होती मिलीं. क्षेत्राधिकारी नगर ने इन दुकानों को शहरी क्षेत्र से बाहर संचालित करने के आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.

जानकारी देते सीओ सतीश चंद्र शुक्ला.

डीएम के आदेश पर हरकत में आए अधिकारी
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए. बुधवार को टीम चौक घंटाघर क्षेत्र के लिए निकली. इसके बाद प्यारे पट्टी स्थित गोदामों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आबादी क्षेत्र में दुकानें संचालित होती मिलीं.

शासन से मिले थे निर्देश
सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के साथ पटाखे की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया है. दीपावली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर यह सतर्कता बरती जा रही है. पटाखे दुकानों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है.

कई ने बंद कर दीं दुकानें
पुलिस और प्रशासन की टीम को देख पटाखा कारोबारी सकते में आ गए. आनन-फानन में कई दुकानदार बंद कर रफूचक्कर हो गए. शहर के प्यारे प्रति रोड स्थित पटाखा गोदाम की जांच करने के दौरान सब कुछ सामान्य मिला. चौक घंटाघर क्षेत्र में पटाखे अवैध तरीके से आबादी के बीच बिकते हुए मिले. इस पर पूर्व के रिकॉर्ड के साथ उनका सत्यापन किया गया. क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और एसडीम सदर रामजीलाल की मौजूदगी में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं-सुलतानपुरः जल शक्ति मंत्री की ड्रेन सौगात से किसानों के चेहरे खिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details