उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: युवकों ने रुपये न देने पर चचेरे भाई की गोली मारकर की हत्या - सुलतानपुर में युवकों ने रुपये न देने पर चचेरे भाई की गोली मारकर की हत्या

यूपी के सुलतानपुर में 24 हजार रुपये न देने पर दो युवकों ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस टीम ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए दो अन्य फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 24, 2019, 6:37 AM IST

सुलतानपुरःरुपये के लेनदेन में इंसान किस हद तक गिर जाता है, ऐसा ही एक मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के तेरयें ग्राम पंचायत से सामने आया है. यहां 24 हजार रुपये न देने पर दो युवकों ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी.

लंभुआ थाना क्षेत्र के तेरयें गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर दो परिवारों में विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि एक परिवार ने दूसरे परिवार से 1 लाख रुपये ले रखा था. इसके भुगतान में महज 24 हजार बाकी रह गए थे. इसी को लेकर विवाद चल रहा था.

पुलिस ने गोली मारने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही असलहा और एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस टीम ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए दो अन्य फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.

क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया
1 लाख रुपये के लेनदेन का मामला है. इसमें सुजीत की तरफ से 24 हजार रुपये नहीं देने के बात सामने आई थी. कुछ दिनों पूर्व मृतक सुजीत के परिवार की तरफ से मारपीट किए जाने का मामला भी संज्ञान में आया था. हत्या में शामिल परिवार दिल्ली में व्यवसाय करता था.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में जमीन की खातिर बेटों ने की पिता की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details