सुलतानपुर:न्यायालय में पेशकार पद पर तैनात एक कर्मचारी और उनकी पत्नी के विदेश यात्रा की बात छुपाने का मामला सामने आया है. इसमें वे दक्षिण अफ्रीका से घर लौट तो आए, लेकिन जब मोहल्ले वासियों ने पूछताछ की तो दिल्ली-मुंबई की यात्रा बताकर बहकाने का प्रयास किया. पोल खुलने पर मोहल्ले वासियों ने पुलिस बुलाकर उन्हें उनके घर में ही क्वॉरेंटाइन करा दिया है.
सुलतानपुर: दक्षिण अफ्रीका से गुपचुप शहर लौटा दंपत्ति, पुलिस ने कराया क्वॉरेंटाइन - कोरोना वायरस
सुलतानपुर जिले के न्यायालय में पेशकार पद पर तैनात एक कर्मचारी अपने पत्नी के साथ विदेश से भारत लौटा. वहीं पड़ोसियों के पूछने पर उन्होंने दिल्ली जाने की बात कह कर विदेश यात्रा से इनकार कर दिया. पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को बुलाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन करवाया.
मामला सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौक घंटाघर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. न्यायालय में पेशकार पद पर तैनात कृष्णकांत मालवीय और उनकी पत्नी सुधा मालवीय दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गए हुए थे. जब वह भारत लौटे तो उन्हें पता चला कि कोरोनावायरस का प्रकोप यहां बढ़ा हुआ है. जिसे देखते हुए उन्होंने यात्रा की बात छुपा ली और मोहल्ले वासियों को दिल्ली जाने की बात कही. मोहल्ले वासियों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलावाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान भागवत का आयोजन, एफआईआर दर्ज
घंटाघर चौकी के उप निरीक्षक प्रवीण मिश्र ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से यात्रा कर यह दंपति वापस लौटे हैं. जिन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. असहज स्थिति पर तात्कालिक कार्रवाई की जाएगी.