सुलतानपुर: जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए राजस्व अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं.
घटना सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के कुम्हारन का पुरवा रामपुर अमेठा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात 45 वर्षीय रामतीरथ और 43 वर्षीय पत्नी गुड्डन मकान में सो रहे थे, जबकि बच्चे दूसरी तरफ सोए हुए थे. देर रात 3 से 4 बजे के करीब कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई. दीवार गिरने से मकान का काफी हिस्सा ढह गया, जिसके मलबे में पति-पत्नी दब गए.