उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाज ने नहीं अपनाया तो प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाया, प्रेमी की हुई मौत - सुलतानपुर में आत्महत्या का प्रयास

यूपी के सुलतानपुर में प्रेमी युगल के आत्महत्या का करने का मामला सामने आया है. जहां युवक की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधीक्षक, हिमांशु कुमार

By

Published : Oct 14, 2019, 5:57 PM IST

सुलतानपुर: जिले के महारानी पश्चिम स्टेशन पर प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना में प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है मामला सामाजिक रूप से वैवाहिक मान्यता न मिलने से जुड़ा हुआ है.

सामाजिक स्वीकृति नहीं मिली तो प्रेमी ने दे दी जान.

पढ़ें:पैथोलॉजी संचालक पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

  • जिले के महारानी पश्चिम स्टेशन का मामला.
  • प्रेमी-युगल ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
  • स्थानीयों ने सोमवार सुबह एक लाश को देखा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी .
  • मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • वहीं पुलिस ने प्रेमिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से एक युवक की लाश महारानी पश्चिम स्टेशन पर मिली है. युवक की पहचान कर ली गई है. साथ ही आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details