सुलतानपुर :पशुओं के लिए जिले में देश के पहले आईपीडी (Inpatient department) का शुभारंभ रविवार को सांसद मेनका गांधी ने किया. उन्होंने सामूहिक सहयोग से बने पशु चिकित्सालय के शिलापट्ट का अनावरण किया. कहा कि यह सिलसिला पूरे देश में आगे बढ़ाया जाएगा. लोगों को पशुओं की देखभाल का संकल्प लेना चाहिए. आईपीडी के शुभारंभ के लिए सांसद सुबह ही पशु चिकित्सालय पहुंच गईं थीं.
पशुओं की देखभाल का दिलाया संकल्प :सांसद मेनका गांधी ने पशुओं के ऑपरेशन थिएटर, आईपीडी, दवा वितरण कक्ष , कुत्तों के रखने के लिए अलग पिंजरा, अस्पताल की अन्य इकाइयों का अवलोकन किया. उन्होंने प्रतिनिधि रंजीत कुमार से पशुओं के इलाज के बारे में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली. सांसद ने कहा कि जनता की मदद से सामूहिक सहयोग से पशु चिकित्सालय बनाया गया है. हम सभी का आभार और धन्यवाद देते हैं. जैसे हम सभी इंसानों की मिलजुल कर देखभाल करते हैं, इसी तरीके से संकल्प लेते हैं कि पशुओं की भी देखभाल करेंगे. पार्टी के सीता शरण ने दान स्वरूप एक्सरे मशीन दी है. बड़े पशुओं के लिए ऑपरेशन थिएटर और छोटे पशुओं के लिए आईपीडी पूरे देश में कहीं और नहीं है.