उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजा ब्लड सैंपल - सुल्तानपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

यूपी के सुलतानपुर में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना जांच के लिए भेजा है.

etv bharat
सुलतानपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज.

By

Published : Feb 6, 2020, 1:50 AM IST

सुलतानपुर:चौक घंटाघर क्षेत्र में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज होने की खबर है. बताया जा रहा है कि युवक चाइना में पढ़ाई करता है, तबीयत बिगड़ने पर घर वापस आया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मास्क और संक्रमण रोधी कपड़े पहनकर मौके पर पहुंची. टीम ने युवक के रक्त का नमूना जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेज दिया है.

सुलतानपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज.

नगर कोतवाली अंतर्गत चौक घंटाघर इलाके में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से सनसनी है. जानकारी के मुताबिक चाइना की जेएनएन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए युवक की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद वह अपने घर वापस आया है.

जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय
बुधवार को स्वास्थ्य महकमे को युवक के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की सूचना मिली. इस पर टीम सक्रियता दिखाते हुए संक्रमण रोधी कपड़े पहनकर युवक के घर पहुंची. टीम ने युवक के रक्त का नमूना लेकर केजीएमयू लखनऊ जांच के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही टीम ने युवक से जांच की रिपोर्ट न आने तक कहीं बाहर न निकलने की बात कही है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह ने कहा कि चीन के शंघाई में रहने के दौरान इनकी जांच की गई थी. 3 फरवरी के बाद वे भारत आए और तब से सुलतानपुर में रह रहे हैं. तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वायरल डिजीज जांच और रक्त के नमूने लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत, चीन से लौटे छात्रों पर रखी जा रही नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details