उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: साकेत एक्सप्रेस में मिला कोरोना का संदिग्ध, एंबुलेंस से भेजा गया जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है. यह व्यक्ति साकेत एक्सप्रेस द्वारा मुंबई से सुलतानपुर लौटा था. फिलहाल युवक को प्रारंभिक परीक्षण के लिए सुलतानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

etv bharat
साकेत एक्सप्रेस.

By

Published : Mar 22, 2020, 5:52 PM IST

सुलतानपुर: जिले के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पड़ताल के दौरान एक यात्री कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज पाया गया है. उसे सांस लेने में कुछ समस्या बताई जा रही है. गले में खरास और जांच परीक्षण के दौरान शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं होने पर एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका जांच परीक्षण शुरू कर दिया गया है.

साकेत एक्सप्रेस से मुंबई से सुलतानपुर आए इस यात्री के संदिग्ध कोरोना यात्री के तौर पर मिलने पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम सदर रामजीलाल, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे. रेलवे और अस्पताल के कर्मचारी भी आए, जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद यात्री को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान अन्य यात्रियों का भी सघन तलाशी और परीक्षण किया गया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जानें संदिग्ध यात्री ने क्या बताया
यात्री ने बताया कि उसे सांस लेने में कुछ समस्या हो रही है. गले में खरास के चलते प्रथम दृष्टया जांच के लिए जिला अस्पताल जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारी के अनुसार यात्री मुंबई से आया है. उसने गले में कुछ खरास बताई है. संदिग्ध कोरोना के संदेह पर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी सदर रामजीलाल ने बताया कि साकेत एक्सप्रेस सुलतानपुर में रुकती है. यह मुंबई से अयोध्या के लिए जा रही थी. इसके ठहराव के दौरान सभी यात्रियों की जांच पड़ताल डॉक्टरों की टीम की तरफ से कराई गई है. यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण मिलने की पुष्टि हुई तो उसका इलाज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details