उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीज की तबीयत बिगड़ी, प्रशासन ने भेजा लखनऊ - कोरोना मरीज की हालत खराब

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की तबीयत खराब होने पर उसे लखनऊ भेजा गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति को शुगर की भी समस्या है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी.

कोरोना पाजिटिव मरीज की तबीयत बिगड़ी
कोरोना पाजिटिव मरीज की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Apr 22, 2020, 7:58 PM IST

सुलतानपुर: जिले में कुछ दिन पहले सामने आए पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. शुगर मरीज होने की वजह से भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. इसे देखते हुए प्रशासन ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को लखनऊ भेज दिया.

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से सुलतानपुर आया था. संदिग्ध स्थिति और ग्रामीणों की सूचना पर उसे जिला मुख्यालय के फरीदीपुर क्वॉरेंटाइन स्थल पर रखा गया. यहां से उस व्यक्ति का सैंपल लखनऊ पीजीआई भेजा गया. पीजीआई से आई रिपोर्ट में 20 अप्रैल को व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव के रूप में पाया गया. यह सुलतानपुर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज था.

इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन स्थल से L1 हॉस्पिटल कुड़वार भेजा गया, जहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है. भर्ती के दौरान व्यक्ति की हालत बिगड़ी और चिकित्सकों के परामर्श के बावजूद सुधार नहीं होने पर उसे लखनऊ भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details