सुलतानपुर:धूम-3 और गंगाजल जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की पोल खोल दी. कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के ठीक बाद मुख्य गेट के बाहर फिल्म अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने सड़क पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और वे पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक दवाई नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर ही वे दवाईयां लेंगे.
अभिनेता विकास श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक दवाईयां खाने से ही कोरोना मरीज मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें घर जाने दें, जहां वे सरकार की निगरानी में होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं. इस बीच घटनास्थल पर पहुंची डीएम सी. इंदुमती ने विकास से कहा कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं. अगर आप ऐसे ही बाहर हंगामा मचाएंगे तो दूसरे लोगों में संक्रमण फैल सकता है. आप को कोविड-19 सेंटर में अलग से कमरा दिया जाएगा और पूरा ख्याल रखा जाएगा. मैं प्रशासन की तरफ से तुम्हारा इलाज कराउंगी.