सुलतानपुरःमाता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों को शिक्षा की मुकाम पर पहुंचाने व प्रोत्साहन के लिए कलेक्ट्रेट में निशुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला अधिकारी ने लैपटॉप वितरण के दौरान बच्चों से इंजीनियर और डॉक्टर बनने की बात कही. वहीं नगर पालिका चेयरमैन ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण पल है.
जिला प्रोबेशन विभाग की तरफ से 15 बच्चों को चयनित किया गया था. जो अपने अभिभावक को खो चुके हैं. इन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं. ऐसे में समाज के सहारे यह आगे बढ़ने की राह पर चल रहे हैं. प्रोबेशन विभाग की तरफ से इन छात्रों को आमंत्रित किया गया था. जहां जिलाधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन ने इनके हाथों में लैपटॉप दिया. इन विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे.
नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल यह भी पढ़ें- बरेली में 13231 ईवीएम मशीनों से कराए जाएंगे विधानसभा चुनाव
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल विकास योजना (Chief Minister Child Development Scheme) के तहत लैपटॉप वितरण किया गया है. ऐसे निराश्रित बच्चों को जो अपने माता-पिता को कोविड-19 कार्यकाल के दौरान खो चुके हैं. निशुल्क लैपटॉप देने का मकसद भविष्य के क्षेत्र में इन्हें आगे बढ़ाना है और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना है. लैपटॉप का उपयोग शैक्षिक क्षेत्र में करते हुए आगे बढ़ने का विद्यार्थियों से आवाहन किया गया है.
नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने बताया कि आज विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किया गया है. 69 ऐसे बच्चे हैं जिनके खाते में शिक्षण कार्य के लिए हर महीने 4000 रुपये भेजे जाएंगे. कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के चलते आय अर्जित करने वाले इनके अभिभावकों की मौत हो चुकी है. 18 वर्ष पूरा करने तक यह धनराशि इनके खाते में भेजी जाएगी. अच्छी शिक्षा दीक्षा के लिए सरकार की तरफ से यह मदद की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप