उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: महिला चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद, अभद्रता का आरोप

यूपी के सुलतानपुर में नगर पालिका की महिला चेयरमैन बबिता जायसवाल और सभासदों के बीच विवाद हो गया. चेयरमैन ने सभासदों पर अभद्रता का आरोप मढ़ते हुए उनके कक्ष का गेट तोड़ने का आरोप लगाया है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई है.

महिला चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद
महिला चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद

By

Published : Sep 3, 2020, 4:22 AM IST

सुलतानपुर: मामूली बातचीत को लेकर एक बार फिर सुलतानपुर नगर पालिका की महिला चेयरमैन बबिता जायसवाल और सभासदगण आमने सामने आ गए हैं. चेयरमैन ने सभासदों पर अभद्रता का आरोप मढ़ते हुए उनके कक्ष का गेट तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं सभासदों ने चल रहे जन जागरण अभियान से इसकी बौखलाहट को जोड़ा है. पूरा मामला नगर कोतवाली पहुंचा है. जहां दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है.

महिला चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद

नगर पालिका के सभासद इन दिनों चेयरमैन बबीता जायसवाल के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए हैं. सभासद अमोल बाजपेई के आवाह्न पर राजदेव शुक्ल, मंगरु प्रजापति, अजय सिंह, रमेश सिंह चिन्नू, दिनेश चौरसिया, अरुण कुमार, अनुराग श्रीवास्तव समेत दर्जनभर सभासदों ने जन जागरण अभियान चलाया है. वार्ड वार लोगों से संपर्क किया जा रहा है. वोट देने वाले नागरिकों को भ्रष्टाचार से परिचित कराया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर चेयरमैन और सभासदों के बीच लंबे समय से खींचतान मची हुई है. बुधवार को चेयरमैन कक्ष में गेट तोड़ने का मामला खड़ा हो गया. जिस पर एक दूसरे पर गंभीर आरोप चेयरमैन और सभासदों की तरफ से लगाए गए हैं.

चेयरमैन बबिता जायसवाल ने कहा कि मीटिंग कक्ष अलग बना हुआ है सभासदों का कक्षा अलग है और हमारा कक्षा अलग बना हुआ है. मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव हो या विशेष नागरिक हो या सामान्य अधिकारियों के कक्ष. यह तभी खुलते हैं जब वह व्यक्ति मौके पर मौजूद होता है. लेकिन हमारे यहां सभासद जबरन पैर से दरवाजा तोड़कर हमारे कक्ष में दाखिल होने का प्रयास करते हैं. मेरे कमरे में जरूरी प्रपत्र व गोपनीय दस्तावेज होते हैं. अवैध हस्तक्षेप से अतिक्रमण हो रहा है.

सभासद अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभासद गणों के साथ बैठे हुए थे. तभी चेयरमैन बबीता जायसवाल 8 से 10 लोगों के साथ आई. हम लोगों पर आरोप लगाया कि आप जबरन दरवाजा तोड़ते हैं. अभद्रता करते हैं. हमारी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. सभासदों के जन जागरण अभियान को प्रभावित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details