सुलतानपुर: मामूली बातचीत को लेकर एक बार फिर सुलतानपुर नगर पालिका की महिला चेयरमैन बबिता जायसवाल और सभासदगण आमने सामने आ गए हैं. चेयरमैन ने सभासदों पर अभद्रता का आरोप मढ़ते हुए उनके कक्ष का गेट तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं सभासदों ने चल रहे जन जागरण अभियान से इसकी बौखलाहट को जोड़ा है. पूरा मामला नगर कोतवाली पहुंचा है. जहां दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है.
नगर पालिका के सभासद इन दिनों चेयरमैन बबीता जायसवाल के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए हैं. सभासद अमोल बाजपेई के आवाह्न पर राजदेव शुक्ल, मंगरु प्रजापति, अजय सिंह, रमेश सिंह चिन्नू, दिनेश चौरसिया, अरुण कुमार, अनुराग श्रीवास्तव समेत दर्जनभर सभासदों ने जन जागरण अभियान चलाया है. वार्ड वार लोगों से संपर्क किया जा रहा है. वोट देने वाले नागरिकों को भ्रष्टाचार से परिचित कराया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर चेयरमैन और सभासदों के बीच लंबे समय से खींचतान मची हुई है. बुधवार को चेयरमैन कक्ष में गेट तोड़ने का मामला खड़ा हो गया. जिस पर एक दूसरे पर गंभीर आरोप चेयरमैन और सभासदों की तरफ से लगाए गए हैं.