सुलतानपुर:समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक अबरार अहमद ने योगी सरकार की विधानसभा को सवालों के घेरे में ला दिया है. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार रात में विधानसभा बुलाती है. विधायक ने कहा कि मुझे रात में डर लगता है. मैं रात को विधानसभा नहीं जाऊंगा.
विधायक का विवाविद बयान
- सुलतानपुर जिले की इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद विजयी रहे थे.
- वह अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं.
- सोमवार को अबरार अहमद बयान देकर फिर से चर्चा में आ गए हैं.
- वह एक बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित भी कर दिए गए थे.
- विधायक अबरार अहमद ने बयान दिया कि योगी सरकार रात में विधानसभा चलाती है, मुझे डर लगता है, मैं रात में विधानसभा नहीं जाऊंगा.
- विधायक अबरार अहमद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शिवहरि मीणा से मिलने गए.