सुलतानपुर :उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में विद्युत संविदा कर्मियों ने अपने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अपनी मांगो को लेकर सैकड़ों कर्मचीरियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर दरियापुर में अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गये. इनका आरोप है कि ओरियन कम्पनी का पूरे जिले के पावर हाउस में ठेका चल रहा है. फिर भी चार माह से किसी भी संविदाकर्मी का वेतन नहीं दिया गया, जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार आ गया है. लिहाजा कंपनी के बेरुखी के शिकार संविदाकर्मी ओरियन कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की.
भुखमरी के कगार पर बिजली कर्मी, अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन
यूपी के सुलतानपुर में विद्युत संविदा कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर ओरियन कंपनी के खिलाफ लामबंद होकर सड़कों पर आ गए. इन संविदाकर्मियों का कहना है कि इनको चार माह से वेतन नहीं दिया गया, जिसकी वजह से उनके परिवार भुखमरी का शिकार हो रहे हैं.
अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे कर्मचारी
तस्वीर में अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे ये वही गरीब तबके के लोग हैं. जो निचले स्तर पर दिन रात काम करके सरकार को जनता की निगाह में खरा उतारने की कोशिश करते रहते हैं. इनकी मजदूरी के नाम पर इन्हे सिर्फ लॉलीपॉप थमा दिया जा रहा है. इनका आरोप है कि ओरियन कम्पनी का पूरे जिले के पावर हाउस में ठेका चल रहा है. चार माह बीत जाने के बाद भी किसी भी संविदाकर्मी का वेतन न मिलने से इनका परिवार भुखमरी के कगार पर है. इन लोगों का कहना है जब तक हम लोगों का वेतन नहीं मिलेगा, तब तक हम लोगों की हड़ताल जारी रहेगी.