सुलतानपुर: जिले में लगभग 46 कंटेनमेंट जोन हैं. यह जिला संवेदनशील जनपद में शामिल है. शहर में 16 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए इसे हॉटस्पॉट में तब्दील किया गया है. जिसकी वजह से शहर में तकरीबन आवागमन बंद हैं. हर जगह बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक लगाई गई है. आवश्यक सेवा जिले में बहाल है. जिसकी वजह से नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सुलतानपुर में नहीं खुलेंगे कंटेनमेंट जोन. लोग लॉकडाउन खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि जिस क्षेत्र में 10 से 14 दिन के बीच कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलेंगे, वही क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर होगा.
प्रतिदिन मिल रहे कोरोना केस
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि पॉजिटिव केस जब तक निकलता रहेगा, तब तक लॉकडाउन की शर्त जारी रहेगी. हम 14 दिन निगरानी करने की व्यवस्था का अनुपालन कर रहे हैं. 10 दिन तक भी निगरानी करने की व्यवस्था है. 10 दिन से 14 दिन के बीच कोरोना का यदि कोई केस निकलता है तो लॉकडाउन जारी रहेगा. केस नहीं मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन खत्म किया जाएगा. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी.
शहरी क्षेत्र में लगातार 20 से 25 कोविड पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. इसी वजह से कंटेनमेंट और बफर जोन में ढील नहीं दी जा रही है. जिलाधिकारी ने भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं निकलने पर ही कंटेनमेंट जोन खत्म करने की बात कही है.