उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेसी महिला ने टिकट के लिए रची थी गोलीकांड की साजिश...ऐसे हुआ खुलासा - पीएम मोदी का काले झंडे से विरोध

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेसी नेता ने विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए गोलीकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत.
पीएम को काला झंडा दिखाने वाली महिला कांग्रेसी ने टिकट के लिए रची थी गोलीकांड की साजिश.

By

Published : Jan 12, 2022, 9:07 PM IST

सुलतानपुरःपूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेसी नेता ने विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए गोलीकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

चांदा कोतवाली क्षेत्र के सुनावां लालू का पुरवा निवासी रीता यादव पत्नी संतोष यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुल्तानपुर आगमन के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर काले झंडे दिखाए थे. इस मामले में धर्मेंद्र यादव उर्फ भोले पुत्र रामलाल यादव निवासी राजपुर टटेरी थाना चांदा, वाहन चालक मोहम्मद मुस्तकीम निवासी प्रतापपुर कमैचा थाना चांदा और रीता यादव को हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने यह जानकारी दी.

इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. रीता यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता के तौर पर काला झंडा दिखाया था. वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के अवसर पर गोपनीय ढंग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थी और काला झंडा लहरा रही थी.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

पुलिस ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया था. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी. इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की पहल पर इन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई थी.

पुलिस के मुताबिक वह टिकट लेने के लिए काफी उत्सुक थी. इसके लिए इन्होंने गोलीकांड की फर्जी साजिश रची थी, जिसके लिए इन्हें उनके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details