सुलतानपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर जनपद में भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बस स्टेशन के निकट स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया गया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है.
कांग्रेसियों का मौन सत्याग्रह
पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी शनिवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर के सुपर मार्केट स्थित गांधी पार्क पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर मौन सत्याग्रह किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बगैर किसी अपराध के जेल भेज दिया गया है, जब तक उनकी रिहाई नहीं हो जाती, तब तक कांग्रेसी ऐसे ही सत्याग्रह कर आंदोलन चलाते रहेंगे.
सुल्तानपुर: कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए किया मौन सत्याग्रह - ajay kumar lallu
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने मौन सत्याग्रह किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष जी को बगैर किसी अपराध के जेल भेज दिया गया है. जब तक उनकी रिहाई नहीं हो जाती, तब तक कांग्रेसी ऐसे ही सत्याग्रह करते रहेंगे.
लॉकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित होने को मुद्दा बनाते हुए नगर कोतवाली में कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस ने अभी अधिकारिक बयान देने से इनकार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा.
लॉकडाउन में हम लोग भी लगातार सहयोग कर रहे हैं, जिससे बाहर से आ रहे श्रमिकों को भोजन समेत अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा सके. हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है. हमारा प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर है.
-अभिषेक सिंह राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष