उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन - बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

यूपी के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद की कालाबाजारी और अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम सदर और सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले के निस्तारण का आश्वासन दिए.

etv bharat
यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 21, 2020, 3:18 PM IST

सुलतानपुरः खरीफ की फसल में खासकर धान के लिए आवश्यक यूरिया खाद कालाबाजारी की वजह से किसानों को नहीं मिल पा रही है. इसे मुद्दा बनाते हुए शुक्रवार को कांग्रेसी सड़क पर आ गए और जमकर प्रदर्शन किए. इस दौरान काग्रेस कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती को भी मुद्दा बनाया. कांग्रेस का प्रदर्शन देख एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर प्रदर्शन खत्म कराया.

इन दिनों यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, साधन सहकारी समिति, क्रय विक्रय समिति, सहकारी संघ समेत अन्य स्थानों पर यूरिया की किल्लत से अन्नदाता जूझ रहे हैं. अघोषित बिजली कटौती से कल कारखाने बंद पड़े हैं. काम धंधा प्रभावित है. खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को इसे मुद्दा बनाया.

जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के आह्वान पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्र हुए. शहर के सुपर मार्केट स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सकते में आ गए. सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ने और शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के अंदेशे पर आनन-फानन में दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को समझाया और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. इस दौरान ज्ञापन लेकर जल्द समस्याओं का निदान कराए जाने का वादा किया गया. वहीं काग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में कुंवर बहादुर सिंह, रणजीत सिंह सलूजा समेत दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details